
बैठक में संगठन को सक्रिय बनाने पर होगा परिचर्या -अशफाक हुसैन मेकरानी
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
हिन्दुस्तान उद्योग व्यापार मण्डल जनपद गोरखपुर के प्रशासनिक सलाहकार मुर्तजा हुसैन रहमानी के अनुसार एवं हिन्दुस्तान उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मोहम्मद अरशद खान के दिशानिर्देश पर, पुरे भारत मे हिन्दुस्तान उद्योग व्यापार मण्डल का सदभावना सम्मेलन होने जा रहा है। इसी कड़ी में जनपद गोरखपुर में जिलाध्यक्ष अशफ़ाक हुसैन मेकरानी ने भी सदभावना सम्मेलन की तैयारी व बैठक को लेकर 8 अगस्त 2023, मंगलवार को शाम 6 बजे जिला कार्यालय पर बैठक बुलायी गयी है। अशफाक हुसैन मेकरानी ने कहा कि हिन्दुस्तान उद्योग व्यापार मण्डल की जिला, महानगर व विधान सभा क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक में संगठन और सम्मेलन पर चर्चा किया जायेगा। बैठक में सभी व्यापारी बन्धुओं एवं पदाधिकारियों की सहमति से सद्भावना सम्मेलन के तिथि की घोषणा, जिलाध्यक्ष अशफ़ाक हुसैन मेकरानी द्वारा किया जायेगा। मेकरानी ने बताया कि बैठक के माध्यम से सम्मेलन की कामयाबी के लिए सभी को जिम्मेदारी भी सौंपी जायेगी। उन्होंने बैठक में सभी से उपस्थित होने का आग्रह किया है। साथ ही अशफाक हुसैन मेकरानी ने बताया कि गोरखपुर के सहजनवां निवासी डा. सईद रहबर को हिन्दुस्तान उद्योग व्यापार मण्डल का प्रदेश महासचिव बनाये जाने पर गोरखपुर आगमन पर जिला कार्यालय पर सम्मानित किया जाएगा।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों में मंदबुद्धि व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस
संपूर्ण समाधान दिवस मधुबन में कुल 143 शिकायतों में 9 का निस्तारण, 3 टीमें मौके पर
हाईवे पर बड़ा हादसा ट्रैक्टर लदा ट्रेलर खाई में पलटा