सिकन्दरपुर/बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक हिन्दुत्व पुरोधा स्व श्री कमलेश तिवारी जी को उनके कार्यालय में घुस घुसकर धोखे से गला काट कर हत्या कर दी गई थी ,तिवारी जो सनातन धर्म तथा राष्ट्र के प्रति इतने समर्पित और मुखर हो चुके थे कि बार बार चाहे राम मंदिर निर्माण आंदोलन हो या हिन्दू हित के लिए लगातार लड़ने आवाज उठाने जेल जाने के कारण हर हिन्दू के दिल में स्थान बना चुके थे जिसके कारण आज पूरे भारत वर्ष में एक साथ जनपद बलिया के सिकंदरपुर स्थित कार्यालय पर दर्जनों कार्यकर्ता पदाधिकारियों की उपस्थिति में तीसरा बलिदान दिवस मनाया गया वही आस पास के सैकड़ों आम ज़न मानस ने भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया!
इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से उपस्थित रहे, पुष्कर राय मोनू – हिसपा राष्ट्रीय संगठन मंत्री, रितेश वर्मा, जिलाध्यक्ष, आशीष मिश्रा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष,बड़े लाल यादव ,अभिषेक तिवारी,भगवत दुबे,मुकेश राय,राहुल गुप्ता, निर्मल गुप्ता, अंकुर पंडित,विनोद पांडेय,मुकुल पांडेय,राजेश राय,अखिलेश वर्मा,धर्मेंद्र कुमार राय, गोलू पांडेय,राज मंगल भारती ,ओम नारायण भारती आदि उपस्थित रहें ..
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज