बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l जिले उप नगर मिहींपुरवा में हिंदू संगठनों ने दिल्ली में श्रद्धा और लखनऊ में निधि गुप्ता की हत्या को लेकर शांति मार्च निकाला। मिहींपुरवा नगर के शिवराम शाह मंदिर पर शुक्रवार को काफी संख्या में सभी हिंदू संगठन के कार्यकर्ता एकत्रित होकर दिल्ली में श्रद्धा की आफताब द्वारा 35 टुकड़े कर निर्मम हत्या व लखनऊ के दुबग्गा में निधि गुप्ता की सुफियान द्वारा हत्या को लेकर काफी आक्रोशित रहेl
इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता हाथों में मोमबत्ती लेकर मृतकों की आत्मा के लिए श्रद्धांजलि तथा हत्यारों को फांसी दो स्लोगन लिखी तख्ती लेकर नगर में शांति मार्च निकाला । नगर भ्रमण के बाद हिंदू संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता वापस मिहींपुरवा कस्बे के मेन चौराहे पर आकर दोनों हत्यारों को फांसी दो फांसी दो के नारे लगाए।
हिंदू संगठन के कार्यकर्ता नगर भ्रमण के दौरान जोरदार नारों लव जिहाद बंद हो तथा श्रद्धा व निधि गुप्ता के हत्यारों को फांसी दो के नारों के साथ शांति मार्च समाप्त किया। इस प्रदर्शन के दौरान हिंदू संगठन के विश्व हिंदू परिष, हिंदू जन सेवा समिति, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद तथा अन्य हिंदू संगठन के लोग भी इस शांति मार्च में शामिल रहे। शांति मार्च कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद रही। विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में जुगल पोरवाल, हेमंत वर्मा, मनोज गौतम, ऋषि कांत श्रीवास्तव, गोलू मद्धेशिया, प्रदीप गौड़, विनोद जायसवाल, जयप्रकाश मौर्य, अजीत राय एवं तमाम हिंदू संगठन के लोग शामिल रहे।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज