July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हिन्दू महासभा ने पुलिस आयुक्त और उपायुक्त को ज्ञापन सौपा

एडिशनल एस एच ओ से सलीम को सस्पेंड करने की मांग की

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)अखिल भारत हिन्दू महासभा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र सिंह राजू पार्चा के नेतृत्व में हिन्दू महासभा कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधि मंडल आज दिल्ली पुलिस आयुक्त कार्यालय और पुलिस उपायुक्त  उत्तरी दिल्ली कार्यालय पहुंचा और ज्ञापन दिया। ज्ञापन में थाना मौरिस नगर के एडिशनल एस एच ओ सलीम पर भ्रष्टाचार के आरोपी प्रशासनिक अधिकारी दिलबाग सिंह के धन प्रभाव में हिन्दू महासभा पर आंदोलन वापस लेने का  दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए उन्हें सस्पेंड करने की मांग की गई है। यह जानकारी हिन्दू महासभा दिल्ली प्रदेश प्रभारी सुरेंद्र स्वामी ने आज जारी बयान में दी। सुरेंद्र स्वामी ने बताया कि दिलबाग सिंह धन का लाभ देकर और जान से मरवाने की धमकी देकर आंदोलन तोड़ पाने में सफल नहीं हुआ तो एडिशनल एस एच ओ सलीम को धन प्रभाव में लेकर आंदोलन के विरुद्ध षड्यंत्र में लिप्त हो गया। एडिशनल एस एच ओ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी और राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता को थाना में बुलवाया और दोनों पर दिलबाग सिंह के खिलाफ जारी भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन समाप्त करने का दबाव बनाया। 20 नवंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर एडिशनल एस एच ओ सलीम ने अपने बीट अफसर कपिल के माध्यम से हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी को रामजस कॉलेज भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन वापस लेने की लिखित तहरीर सलीम को देने और दिलबाग सिंह से कॉम्प्रोमाइज करने वरना दिलबाग सिंह से तीन लाख रुपए मांगने के झूठे आरोप में एफ आई आर दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दिलवाई। जारी बयान के अनुसार हिन्दू महासभा दिल्ली प्रदेश ने इस धमकी को गंभीरता से लिया और पुलिस आयुक्त और उपायुक्त को ज्ञापन देते हुए पुलिस की धमकी और दिलबाग सिंह के धन प्रभाव में आंदोलनकारियों को प्रताड़ित करने की निष्पक्ष जांच कर आरोपी एडिशनल एस एच ओ सलीम को सस्पेंड करने की मांग की। राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता ने अपनी मांग के समर्थन में आंदोलन करने की चेतावनी दी है।