
हिन्दू महासभा का शिष्ट मंडल अब 12 फरवरी को महाकुंभ में अमृत स्नान करेगा – बी एन तिवारी
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। 28 और 29 जनवरी की मध्यरात्रि संगम तट पर मची भगदड़ में अनेक श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि बहुत से श्रद्धालु घायल हो गए हैं। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने मृतक श्रद्धालुओं की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए सभी मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्माओं की कामना की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने महाकुंभ में प्रवास कर रहे राष्ट्रीय संगठन मंत्री पवन शर्मा से फोन पर संपूर्ण घटना की जानकारी प्राप्त की। हिन्दू युवक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं रुद्रवीर सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वैभव त्रिवेदी ने भी मृतक श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सभी मृतक श्रद्धालुओं के निकटतम परिजनों को पचास पचास लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की। प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं और साधु संतों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री पवन शर्मा ने अपने श्रद्धांजलि संदेश में कहा कि दुर्घटना का मूल कारण अर्धरात्रि में संगम तट पर अधिक भीड़ का एकत्र होना है। उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालु संगम तट पर अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने की लालसा लिए महाकुंभ में पहुंच रहे हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से संगम के अतिरिक्त निर्मित अन्य घाट पर स्नान कर भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने की अपील की है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में अन्य घाटों पर भी अमृत स्नान से संगम घाट पर अमृत स्नान के समान है पुण्य अर्जित होता है। राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसी दुर्घटना की पुनरावृति को रोकने के लिए मौनी अमावस्या स्नान और श्रद्धालुओं के प्रयागराज में प्रवेश को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा निर्देशों के अनुपालन में हिन्दू महासभा का एक फरवरी को प्रयागराज के लिए प्रस्थान करने वाले शिष्टमंडल का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। अब हिन्दू महासभा का शिष्ट मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में 11 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ के लिए प्रस्थान करेगा और 12 फरवरी को त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान कर हिन्दू राष्ट्र निर्माण का संकल्प लेगा। जारी बयान के अनुसार 12 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचने वाले शिष्टमंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रोफेसर यशपाल सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री पवन शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री ललित अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री सत्येंद्र झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता, दिल्ली के पूर्व महामंत्री संजय भदौरिया, हिन्दू महिला सभा की सीमा गुप्ता, सुशीला द्विवेदी सहित अनेक पदाधिकारियों के नाम शामिल हैं।
More Stories
83 लाख की लागत के तीन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार माँ और बेटा गंभीर रूप से घायल
यूपी सरकार का भागीदारी मॉडल बना मिसाल