February 23, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हिन्दू जन जागृति समिति ने दादर में बांग्लादेशियों के खिलाफ मोर्चा खोला

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। विगत कई वर्षों से देश के अनेकों शहरों में भारी संख्या में बांग्लादेशी और रोहिंगिया ने घुषपैठ कर लिया है।मुंबई के अनेक ठिकानों से पुलिस की कारवाई में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी पकड़े जा रहे हैं।सरकार तक अपनी बातें पहुंचाने और पुलिसिया कारवाई को और भी तेज करने के लिए हिन्दु जन जागृति समिति के मुंबई समन्वयक बलवंत पाठक के संयोजन में दादर पश्चिम सुविधा केन्द्र के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।इस मौके मुंबई के पूर्व उपमहापौर बाबूभाई भवानजी के ओजस्वी भाषण सुनने के लिए देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।लोग घंटों तक उनके विचारों को सुनते तालियां बजाते रहे। भवानजी ने कहा कि अगर हम बंटे तो हमें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। इसलिए आज सभी दलित, आदिवासी, वनवासी, पिछड़ों, सिखों, और जैन धर्मावलंबियों को एकजुट होकर राष्ट्रीय हितों के लिए आवाज उठानी होगी और अवैध घुसपैठ और आतंकवाद को जड़ से खत्म करना होगा। सनातन हिन्दु धर्म के पुरोधा देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वातंत्र्य वीर सावरकर की ओवर ब्रिज पर बनी हुई तस्वीर ने निश्चित रूप से इस धरना प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया होगा।धरना प्रदर्शन में भाजपा के विनोद तांवेडकर ने भी अपने विचार रखा।कार्यक्रम का सुत्र संचालन और बाबूभाई भवानजी समेत सभी लोगों का आभार प्रकट किया प्रविणा पाटिल ने।