Tuesday, January 13, 2026
HomeNewsbeatबांग्लादेश में हिंदू ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या

बांग्लादेश में हिंदू ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या

ढाका (राष्ट्र की परम्परा)। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की एक और दर्दनाक घटना सामने आई है। फेनी जिले में समीर कुमार दास नामक एक हिंदू ऑटो चालक की बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी उसका बैटरी चालित ऑटो-रिक्शा लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

खून से लथपथ मिला शव

जानकारी के अनुसार, समीर कुमार दास लंबे समय से बैटरी से चलने वाला ऑटो-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। रविवार की रात वह घर नहीं लौटा, जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और पुलिस को सूचना दी।

रात करीब 2 बजे, स्थानीय लोगों ने दक्षिण करीमपुर के मुहुरी बाड़ी इलाके के पास समीर का खून से लथपथ शव देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए फेनी जनरल अस्पताल भेजा गया।

जांच में जुटी पुलिस

दागनभुइयां थाना के प्रभारी अधिकारी (ओसी) मोहम्मद फयज़ुल आजीम ने बताया कि हत्या के पीछे के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। यह वारदात ऑटो-रिक्शा लूट के उद्देश्य से की गई या इसके पीछे कोई अन्य वजह है, सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है। मृतक के परिवार की ओर से मामला दर्ज करा दिया गया है।

ये भी पढ़ें – घाटमपुर में मां-बेटे की हत्या से मचा हड़कंप, आरोपी पति फरार

बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ते हमले

बांग्लादेश 2024 के विद्रोह के बाद से राजनीतिक और सामाजिक अस्थिरता के दौर से गुजर रहा है। इस बीच हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर बढ़ते अत्याचार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ा दी है।
बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद ने देशभर में अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे हमलों को लेकर गंभीर चिंता जताई है। संगठन का कहना है कि फरवरी में प्रस्तावित राष्ट्रीय चुनाव नजदीक आने के साथ ही सांप्रदायिक हिंसा खतरनाक स्तर पर पहुंच रही है।

भारत ने जताई कड़ी चिंता

हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर भारत ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के कार्यकाल में बढ़ी हिंसा पर भारत के विदेश मंत्रालय ने चिंता जताई।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि अल्पसंख्यकों, उनके घरों और व्यवसायों पर चरमपंथियों द्वारा बार-बार हमले चिंता का विषय हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से सख्ती से और तुरंत निपटना जरूरी है, क्योंकि अनदेखी से अपराधियों का हौसला बढ़ता है और अल्पसंख्यकों में डर व असुरक्षा गहराती है।

ये भी पढ़ें – भारत–जर्मनी संबंधों में नई ऊर्जा: रक्षा, सुरक्षा और तकनीकी सहयोग को मिलेगा विस्तार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments