मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)। अंधेरी ( प.) के इम्पा थिएटर में निर्माता अविनाश कवठनकर की हिंदी फिल्म लोरी का ट्रेलर रविवार 18 फरवरी को अंधेरी पश्चिम स्थित इम्पा थिएटर में रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म की खास बात यह है कि फिल्म के निर्माता अविनाश कवठनकर एक साधारण परिवार से हैं जो 1991 से महिंद्रा एंड महिंद्रा ट्रैक्टर कंपनी में काम कर रहे हैं। एक सरल और सीधे कर्मचारी अविनाश की बचपन से ही फिल्मों में नायक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने और निर्माता बनने की इच्छा थी। इस फिल्म की तैयारी पिछले दो साल से चल रही थी और फिल्म की शूटिंग पुणे, कोल्हापुर की चुनिंदा लोकेशन पर की गई थी। उन्होंने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है लोरी एक पारिवारिक फिल्म है और बहुत अच्छी तरह से प्रस्तुत की गई फिल्म है। इस फिल्म में मराठी और हिंदी फिल्मों के कलाकार नजर आएंगे। अंधेरी में आयोजित ट्रेलर रिलीज समारोह में निर्माता, अभिनेता अविनाश कवठनकर अभिनेत्री अभिलाषा घैरा, प्रतिभा शिम्पी और अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर कवठनकर के सहयोगी मनोज पात्रे, विनोद सरदार, दिनेश गोसावी और चेन्नई के निदेशक कृष्णा शाइन भी उपस्थित थे। इस मौके पर निर्माता कलाकार अविनाश कवठनकर ने कहा कि फिल्म लोरी सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है और यह फिल्म महिला प्रधान है। यह फिल्म मार्च के आसपास रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी मां और बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है। एक कलाकार के रूप में मेरा बचपन का सपना इस फिल्म के जरिये पूरा हो गया है।
More Stories
उत्तर भारतीयों को विकल्प के रूप में चांदीवली को मिल गए है – युवा नेता पवन पाठक
कुर्ला विधानसभा 174 (अजा)मे मंगेश कुडालकर को मिल रहा मुसलमानों का भारी समर्थन,
कुर्ला एल वार्ड के भ्रष्ट अधिकारियों की जेब भरो और जमकर करो अवैध निर्माण