मऊ (राष्ट्र की परम्परा)रानीपुर ब्लॉक क्षेत्र के काझा में स्थित सिंहेल चिल्ड्रेन स्कूल में महात्मा गाँधी राष्ट्रभाषा हिंदी श्रुतलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से पाँचवी तक के छात्रों नें प्रतिभाग किया। प्रत्येक कक्षाओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को उपहार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कक्षा एक में प्रथम स्थान प्रियांशु जायसवाल, द्वितीय आयुषी मौर्या और तृतीय प्रख्यात श्रीवास्तव नें प्राप्त किया। कक्षा दो से प्रथम स्थान आराध्या मौर्या, द्वितीय सिमरन भारती व तृतीय आराध्या दुबे नें प्राप्त किया। कक्षा तीन में प्रथम स्थान दीक्षा मौर्या, द्वितीय दृष्टि मौर्या और तृतीय शुभ सिंह नें प्राप्त किया। कक्षा चार से प्रथम स्थान रूद्र प्रताप दुबे, द्वितीय अदिति सिंह व तृतीय वेदांश श्रीवास्तव नें प्राप्त किया साथ हीं कक्षा पांच में प्रथम स्थान मानवेन्द्र विक्रम सिंह द्वितीय दिव्यांश श्रीवास्तव और तृतीय नरसिंह प्रताप नें हासिल किया। इस मौके विद्यालय के प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह नें कहा की हमारा देश हिंदी प्रमुख देश है। इसलिए यहां के छात्रों के अंदर हिंदी भाषा के विकास के लिए समय समय पर ऐसे प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहना चाहिए।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.अरुण कुमार सिंह नें कहा की विद्यालय में होनें वाली प्रतियोगिताएं छात्रों के मन में कुछ नया और अधिक सिखने की मानसिकता को बढ़ाती हैं। जिससे छात्रों का बौद्धिक विकास तेजी से होता है। हम इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी उज्वल व मंगलमय जीवन की कामना करतें हैं।
More Stories
रामजानकी मार्ग भूमि बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधी मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
कवरेज कर रहे पत्रकार से कोतवाल कर्नलगंज ने की अभद्रता, छिनवा लिया फोन
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी समस्याएं