February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने सास-बहुओं को रौंदा, सास की मौत बहुएं घायल

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव के निकट रामजानकी मार्ग पर रविवार की अल सुबह लगभग 05.30 बजे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सास और दो बहुओं को रौंद दिया। दुर्घटना में सास की मौके पर ही मौत हो गईl जबकि घायल बहुओं की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की अल सुबह 05.30 बजे के लगभग धनघटा की तरफ से सिकरीगंज की ओर जा रही तेज रफ्तार स्कोर्पियो अनियंत्रित हो गई। सड़क के किनारे शौच के लिए जा रही मिश्रोलिया गांव निवासी ऊषा पत्नी लालमोहर (50), मीनू पत्नी मुकेश (32), माधुरी पत्नी उमेश (22) को रौंद दिया। दुर्घटना के बाद गाड़ी सड़क के किनारे नाले से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जाता है कि स्कॉर्पियो खलीलाबाद से बारातियों को लेकर गोरखपुर जनपद के गोला बाजार थाना क्षेत्र के कटया वापस जा रही थी। उसमें महिलाएं भी सवार थी, जिन्हें हल्की चोट आई हैं। घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
तेज आवाज सुन कर स्थानीय लोगों ने लोग मौके पर पहुंच गए। दुर्घटना में ऊषा देवी की मौके पर ही मौत हो गईl दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने सीएचसी हैंसर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए वैधानिक कार्रवाई में जुटी है।