Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआगरातेज रफ्तार कार का कहर: सात लोगों को रौंदा, पांच की मौत

तेज रफ्तार कार का कहर: सात लोगों को रौंदा, पांच की मौत

आगरा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार कार ने सात लोगों को रौंद दिया, जिसमें पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। यह दर्दनाक हादसा थाना न्यू आगरा क्षेत्र के केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड, नगला बूढ़ी इलाके में हुआ।

तेज रफ्तार कार ने मचाई तबाही

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 8 बजे दयालबाग मार्ग से 80 फुटा रोड की ओर तेज रफ्तार में आ रही कार ने सबसे पहले एक फूड डिलीवरी बॉय को टक्कर मारी।
बताया गया कि कार चालक नशे में धुत था और पुलिस चेकिंग से बचने के लिए वाहन को तेज गति से भगाने लगा।
कुछ ही दूरी पर उसने मां-बेटे और दो दोस्तों को भी कुचल दिया।

कार 100 मीटर बाद डिवाइडर से टकराई, घर पर बैठे लोगों पर गिरी

कार की स्पीड इतनी अधिक थी कि वह 100 मीटर आगे जाकर डिवाइडर से टकराई और तीन बार पलटने के बाद एक घर के बाहर बैठे लोगों पर जा गिरी।
इस हादसे में प्रेमचंद के घर के बाहर बैठे राहुल और वीरेंद्र कार के नीचे दब गए।
स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर कार को उठाया और घायलों को बाहर निकाला। सभी को एस.एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा ले जाया गया, जहां 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई।

मृतकों की पहचान

  1. बबली (38) — निवासी नगला बूढ़ी
  2. गोलू (बेटा, उम्र 10 वर्ष)
  3. कमल (23) — पेंटर
  4. कृष उर्फ कृष्णा (20) — पेंटर
  5. बंटेश (50) — स्थानीय निवासी

घायल दो अन्य व्यक्तियों का इलाज अस्पताल में जारी है।

हादसे के बाद गुस्साई भीड़ का हंगामा

हादसे के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। गुस्साई भीड़ ने कार चालक को पकड़कर लाठी-डंडों से पीट दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह चालक को भीड़ से बचाया और थाने ले जाकर हिरासत में लिया।
चालक के नशे में होने की पुष्टि प्रत्यक्षदर्शियों ने की है।

पुलिस ने लिया मामले का संज्ञान

मौके पर पहुंचे एडीसीपी आदित्य सिंह और एसीपी हरीपर्वत अक्षय संजय महाडिक ने स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस ने लोगों को शांत कर घटनास्थल से कार को कब्जे में लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवारों के लिए सरकारी मुआवजे की मांग की है।

घटना की झलक (संक्षेप में):

तेज रफ्तार कार ने सात लोगों को कुचला

पांच की मौत, दो गंभीर

चालक नशे में था, पुलिस चेकिंग से बचने की कोशिश

भीड़ ने आरोपी की पिटाई की

पुलिस ने किया बचाव और गिरफ्तारी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments