Sunday, December 21, 2025
HomeNewsbeatतेज रफ्तार कार जनरेटर से टकराई, युवा खिलाड़ी सहित दो की मौत...

तेज रफ्तार कार जनरेटर से टकराई, युवा खिलाड़ी सहित दो की मौत – एक गंभीर

हरिद्वार (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। प्रेमनगर आश्रम के पास फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार कार खड़े जनरेटर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में युवा वॉलीबॉल खिलाड़ी अर्पित सैनी (20) समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है।

देहरादून से हरिद्वार जाते समय हुआ हादसा

सूत्रों के मुताबिक, बलेनो कार देहरादून से हरिद्वार की ओर आ रही थी। फ्लाईओवर पर खड़े जनरेटर को नहीं देख पाने के कारण कार सीधे उससे जा भिड़ी। कार चला रहे अर्पित सैनी की मौके पर ही मौत हो गई।

दो मजदूरों ने अस्पताल में तोड़ा दम

हादसे में पास में काम कर रहे मजदूर राजू राय और अजब सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

एक युवक गंभीर रूप से घायल

कार में सवार अर्पित का दोस्त रहमान गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज जारी है।

पुलिस जांच में जुटी

सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments