Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशउच्चक्को ने व्यक्ति का एटीएम कार्ड उड़ाया

उच्चक्को ने व्यक्ति का एटीएम कार्ड उड़ाया

कोपागंज/मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
नगर पंचायत कोपागंज के वरिष्ठ कर्मचारी प्रमोद राय थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम रूम से पैसा निकालने के लिए गए,जहां पर घात लगाए उच्चको ने उनका का एटीएम कार्ड छीना और फरार हो गये । प्रमोद राय ने अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत थाना कोपागंज में किया हैं । प्रमोद राय ने बताया कि वह जैसे ही पैसा निकालने के लिए अपना एटीएम कार्ड लगाकर पिन नंबर डायल किए, उनके पीछे लगे उच्चको ने उनका पिन कोड जान उनके हाथ से एटीएम छीन कर भागने लगे, उस पर उन्होंने उच्चको ं का पीछा किया जो नीले रंग की बलेनो कार में बैठ कर फरार हो गए। भागते वक्त उन्होंने दूसरा कार्ड फेक दिया। आनन फानन में प्रमोद रॉय ने तुरन्त बैंक में पहुंच कर अपने कार्ड को ब्लॉक करवाया, ताकि उसका गलत इस्तेमाल न कर सके ।सबसे बड़ा सवाल यह है सूत्रों की माने तो उन उच्चको का हौसला तो देखिए थाने से महज चंद कदम की दूरी पर बैंक और बैंक में तैनात दो सिपाहीयो के रहते भी इस तरह का दुस्साहस कर रहे है उच्चके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments