Saturday, November 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशश्रद्धा से याद की गईं वीरांगना फूलन देवी, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

श्रद्धा से याद की गईं वीरांगना फूलन देवी, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
विश्व की चौथी क्रांतिकारी महिला, आयरन लेडी व पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी का शहादत दिवस मंगलवार को बरहज बस स्टैंड स्थित विजय कटरा में मनाया गया और उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया , जिसमें लोगों को शिक्षित और संगठित होकर अपने हक, अधिकार व न्याय के लिए आगे आने का आह्वान किया गया । श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी निषाद जितेन्द्र भारत ने कहा कि जुल्म और अत्याचार की प्रतिउत्तर का नाम है वीरांगना फूलन देवी । घोर जुल्मों-सितम के बाद भी सरकारी मशीनरियों द्वारा न्याय नहीं मिलने और समाज के दुत्कार से आहत वीरांगना फूलन देवी ने आत्म सम्मान के लिए विद्रोही बन कर ब्लातकारियों को मौत के घाट उतारा दिया था । आगे भारत ने कहा कि अतिपिछड़े निषाद समाज की बेटी फूलन देवी के बढ़ते कदम से घबड़ाकर साजिश के तहत उनकी हत्या करा दी गई I देश के कोने-कोने में आए दिन बेटियों के साथ हो रहे जुल्मों सितम को देखते हुए सरकार को फूलन देवी के साहसिक कीर्ति को पाठ्यक्रमों में अंकित करना चाहिए, ताकि देश की बेटियों में आत्म सम्मान जागे और वो अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ने में खुद सक्षम हो सके । चिंतामणि साहनी व सभासद नबाब हुसैन ने कहा कि पिछड़े व वंचित समाज के लोगों को शिक्षित और संगठित होकर अपने हक अधिकार व न्याय के लिए आगे आना होगा तभी वीरांगना फूलन देवी की शहादत सर्थक होगी । इस दौरान सीईओ बीआरडी फार्मा प्रोड्यूसर कंपनी के सर्वेश कुमार. डायरेक्टर, ज्ञानेश्वर सिंह, एडवोकेट अर्जुन जायसवाल, रामकृपाल शुक्ल, सुनील पाण्डेय, आलमगीर अंसारी, सूरज निषाद,, अनिल सोनकर, मुक्तेश्वर चौहान, सुधीर निषाद, पप्पू विश्वकर्मा, संदीप पटेल, आयुष जायसवाल आदि उपस्थित रहें ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments