मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की सेहत को लेकर सोशल मीडिया और कुछ मीडिया चैनलों पर लगातार अफवाहें फैल रही हैं। इन खबरों के बाद देओल परिवार ने जनता से अपील की है कि झूठी खबरों पर भरोसा न करें। अब धर्मेंद्र की पत्नी और मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने खुद आगे आकर अभिनेता की हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
हेमा मालिनी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा,
“जो हो रहा है वो अक्षम्य है! जिम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं जिस पर इलाज का असर हो रहा है और वह ठीक हो रहे हैं? यह बेहद अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना है। कृपया परिवार और उनकी निजता का पूरा सम्मान करें।”
हेमा मालिनी के इस बयान के बाद फैन्स ने राहत की सांस ली है। उन्होंने धर्मेंद्र के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है और मीडिया से जिम्मेदारी के साथ खबरें प्रसारित करने की अपील की है।
