रांची (राष्ट्र की परम्परा)। अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट ने अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा संचालित विद्यालयों और महाविद्यालयों को मिलने वाला सरकारी अनुदान बढ़ाकर 75 प्रतिशत करने की मांग उठाई है। ट्रस्ट का कहना है कि वर्तमान में मिलने वाला अनुदान अपर्याप्त है, जिससे शैक्षणिक संस्थानों को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
ट्रस्ट के अनुसार, कम अनुदान के कारण शिक्षकों के मानदेय, शिक्षा की गुणवत्ता और बुनियादी सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं। इससे न केवल शिक्षकों का मनोबल गिर रहा है, बल्कि छात्रों की पढ़ाई पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें – मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा बृहस्पतिवार, घने कोहरे में लिपटी दिल्ली; एनसीआर में आज भी अलर्ट
अल्पसंख्यक मंत्री से हुई मुलाकात
हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट के सचिव शाहिद रज़ा ने इस मुद्दे को लेकर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाफ़िज़ुल हसन से मुलाकात की और संस्थानों की समस्याओं से अवगत कराया। ट्रस्ट ने सरकार से मांग की कि शिक्षा के क्षेत्र में अल्पसंख्यक संस्थानों को मजबूत करने के लिए अनुदान में बढ़ोतरी आवश्यक है।
मुलाकात के दौरान मंत्री हाफ़िज़ुल हसन ने ट्रस्ट की मांगों पर गंभीरता से विचार करने और सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया। ट्रस्ट ने उम्मीद जताई है कि सरकार जल्द ही इस दिशा में ठोस निर्णय लेगी, जिससे अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों को राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें – रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय ट्रेन हादसे में बुजुर्ग की मौत
