Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआगराकलेक्ट्रेट स्थित कोषागार में पेंशनरों के लिये स्थापित किया गया हेल्प डेस्क

कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार में पेंशनरों के लिये स्थापित किया गया हेल्प डेस्क

आगरा(राष्ट्र की परम्परा)
मुख्य कोषाधिकारी ने अवगत कराया है कि पेंशन भुगतान को पारदर्शी अनुक्रियाशील तथा प्रभावी बनाने के लिए ई-मेल, व्यक्तिगत प्राप्त कराए गये/ डाक के माध्यम से प्राप्त समस्त पेंशन सम्बन्धी प्रार्थना पत्रों का रजिस्टर पर अंकन पूर्व से ही किया जा रहा है, तथा समय-समय पर उसका निस्तारण भी किया जा रहा है। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि पेंशनरों हेतु कोष-एम0पी0आर0 पर उक्त सूचना 15.05.2023 से प्रत्येक कार्य दिवस में उपलब्ध कराये गये प्रारूप पर प्रतिदिन अंकित की जा रही है।
मुख्य कोषाधिकारी ने बताया है कि कोषागार कार्यालय में पेंशनर हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है, जिस पर आबाश कुमार शर्मा की नियुक्ति की गई है। पेंशनर हेल्प डेस्क में अपने किसी भी प्रकार के पेंशन सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, अथवा अपना प्रार्थना पत्र दे सकते हैं। उन्होंने बताया है कि कोषागार में पेंशन पुनरीक्षण/80 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर अतिरिक्त पेंशन/जीवनकालीन अवशेष/अन्य अवशेषों के भुगतानों में कोई विलम्ब नहीं किया जा रहा है तथा पेंशन पत्रावलियों का रख-रखाव तथा ऑनलाईन एवं ऑफलाईन जीवित प्रमाण पत्रों की प्रविष्टि भी समय से की जा रही है। उन्होंने आगे बताया है कि पेंशनरों हेतु ऑनलाईन का भी विकल्प दिया गया है, जिस पर पेंशनर वेबसाईट पिदहतेनच.पद पर अपनी समस्या/शिकायत ऑनलाईन दर्ज करा सकते है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments