December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

उग्रसेन सेतु में होल होने से भारी वाहनों का आवागमन बाधित

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
तहसील क्षेत्र के कपरवार में घाघरा व राप्ती नदी पर बने उग्रसेन सेतु में मंगलवार की रात्रि में बड़ा होल होने से भारी वाहनो का पूर्ण रूपेण आवागमन बाधित होगया है जिससे दूर दराज के लिए यात्रा करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जबकि खतरे को देखते हुए पी डब्लू डी विभाग ने होल के चारो तरफ इट का घेरा लगा दिया है किंतु खतरा बना हुआ है। पुल के पश्चिमी छोर पर पुल पर बना सड़क होल में तब्दील हो गया है और होल से नदी को देखा जा सकता है।अत्यधिक खतरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा पुल के दोनों छोर पर बैरिकेडिंग किया गया है कि कोई भी वाहन पुल पर न जा सके।सूचना मिलने पर अधीक्षण अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग गोरखपुर ने मौके का निरीक्षण कर होल के चारों तरफ ईट से बैरिकेडिंग कराया इस समय पुल से बड़े वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। इसके चलते भारी वाहन रूट बदलकर गैर जनपदो से जाने पर मजबूर है जबकि अधीक्षण अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग गोरखपुर ने कहा कि उग्रसेन सेतु में होल के मरम्मत में काफी समय लग सकता है।