Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशभारी बारिश से जन जीवन व्यस्त, फसले,पेड़ गिरे, विद्युत पोल टूटे

भारी बारिश से जन जीवन व्यस्त, फसले,पेड़ गिरे, विद्युत पोल टूटे

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l पथरदेवा क्षेत्र लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।इस दौरान सवारी छोड़ कर लौटे ई रिक्शा पर पेड़ गिरने से हादसा टला लेकिन गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है, जबकि तेज हवाओं से सड़कों पर दर्जनों पेड़, तार गिर पड़े, जिससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ। ग्रामीण_इलाकों में भी पेड़ और बिजली के खंभे गिरने से जनजीवन ठप हो गया है। बिजली आपूर्ति प्रभावित होने से लोग अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर हैं।के विभिन्न जगह पर शुक्रवार देर शाम से हो रही अचानक तेज बारिश और हवाओं से जगह जगह पेड़ गिरे,बिजली के पोल टूटे,तार गिरे और धान की फैसले गिर गई है।वही तेज बारिश हवा के कारण लोग घरों से बाहर चौक चौराहा आदि जगहों पर नहीं निकल पाए चौक चौराहा सड़कों पर बारिश की वजह से सन्नाटा पसरा हुआ है।जगह-जगह तेज बारिश, हवा के कारण पेड़ उखड़ गए है,बिजली के पोल और तारे टूटी है जिससे बिजली बाधित है वही बिजली बाधित होने से लोगों के मोबाइल ,इनवर्टर बिजली पंप आदि बंद पड़े हैं। मौसम जानकारो के अनुसार अगले 24 घंटे तक तेज बारिश, हवा चलने के आसार है। किसानों द्वारा तैयार की गई धान की फसल, गन्ना ,मक्का,आदि फसल तेज बारिश और हवा के दबाव से जमीन पर गिर गया है जिससे भारी नुकसान हुई है।वही पशुओं और बच्चों ,बुजुर्गों के लिए यह मौसम बहुत ही कष्टदाई बना हुआ है।देर शाम तक झमाझम बारिश और तेज हवा चलने से लोग घरों में छुपे हुए हैं।किसान राजेन्द्र राय ने बताया कि एक तरफ बारिश से धान की फसल को लाभ हुई है उससे कही अन्य फसलों को जायदा नुकसान हुआ है। किसान सुभाष यादव ने बताया कि फसल के लिए बारिश कारगर हुई है लेकिन तेज हवा से काफी नुकसान हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments