Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदिल दहला देने वाली घटना: मां ने दो मासूम बेटों की हत्या...

दिल दहला देने वाली घटना: मां ने दो मासूम बेटों की हत्या कर खुद दी जान, अंधविश्वास से जुड़ा मामला

मिर्जापुर/उत्तर प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। यूपी के मिर्जापुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कछवां थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में रहने वाली संगीता देवी (35) ने अपने दो छोटे बेटों शिवांश (3 वर्ष 8 माह) और शुभंकर (18 माह) के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद महिला ने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था।

शाम को जब पति हरिश्चंद्र बिंद घर पहुंचे, तो उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद पाया। काफी आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। झरोखे से झांकने पर बच्चों को जमीन पर लेटे देखा। शुरुआत में उन्हें सोया हुआ समझकर वह लौट गए, लेकिन बाद में जब दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो देखा कि दोनों बच्चे मृत पड़े हैं और पत्नी का शव फंदे से लटका हुआ है।

सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। सीओ सदर अमर बहादुर ने बताया कि महिला शुक्रवार को अपने मायके चंदौली से दोनों बच्चों के साथ ससुराल लौटी थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि संगीता देवी अंधविश्वासी थी और झाड़-फूंक में विश्वास करती थी। पुलिस का मानना है कि इसी अंधविश्वास के चलते उसने यह कदम उठाया होगा।

फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। यह घटना पूरे इलाके में सनसनी फैलाने वाली है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments