
5 यात्रियों की आग में झुलसने से दर्दनाक मौत
लखनऊ(राष्ट्र की परम्परा)
लखनऊ में किसान पथ पर डबल डेकर बस में लगी भीषण आग, पांच यात्रियों की झुलसकर हुई दर्दनाक मौत।
आग में 2 मासूम बच्चों की भी जिंदा जलकर मौत
साढ़े तीन साल के देवराज, 2 वर्षीय साक्षी की मौत
55 वर्षीय लक्खी देवी, 27 साल की सोनी की मौत
19 साल के मधुसूदन की भी झुलसकर दर्दनाक मौत
पटना से मजदूरों उनके परिवारों को लेकर जा रही थी बस
दिल्ली जा रही डबल डेकर बस में दिल दहलाने वाला हादसा
120 लोग थे सवार, घायल यात्रियों को निकाला गया
बचे हुए यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचा रही पुलिस
आधा दर्जन दमकल वाहनों ने भीषण आग पर काबू पाया
पुलिस ने शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मोहनलालगंज, पीजीआई समेत भारी पुलिस बल मौके पर
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के किसान पथ पर हुई दुर्घटना।
More Stories
डॉक्टर के स्थानांतरण के विरोध में मरीजों का प्रदर्शन
चिन्हांकन शिविर के दूसरे दिन 369 वरिष्ठ नागरिकों का हुआ पंजीयन
नव निहालों की शिक्षा से खिलवाड़: विद्यालयों का युग्मन योजना बच्चों को कर सकती है शिक्षा से वंचित