ज्ञानयज्ञ का पांचवां दिन श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का मनमोहक वर्णन सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l घटैला चेती गांव में आयोजित सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञानयज्ञ में कथा वाचक आचार्य सूर्य नारायण शुक्ल ने श्रीकृष्ण की मनोहारी बाल लीला और गोवर्धन पूजा से जुड़ी अनेक अद्भुत घटनाओं का वर्णन किया। जहां प्रसंग से सुनाए गए विविध भजनों पर मंत्रमुग्ध होकर श्रोता झूमने लगे और भगवान की लीलाओं का आनंद लिया। कथा के अंत में श्रीमद्भागवत कथा महापुराण की आरती करते हुए सभी कथा प्रेमियों में प्रसाद वितरित किया गया।
कथा वाचक ने पूतना चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण को मारने के लिए कंस ने राक्षसी पूतना को भेजा, जो बालकृष्ण के पास पहुंच कर उनको गोंद में उठा ली और स्तनपान कराने लगी। श्रीकृष्ण ने स्तनपान करते-करते ही पुतना का वध कर उसका कल्याण किया। माता यशोदा जब भगवान श्री कृष्ण को पूतना के वक्षस्थल से उठाकर लाती है उसके बाद पंचगव्य गाय के गोबर व गोमूत्र से भगवान को स्नान कराती है। एक बार गोप बालकों ने जाकर यशोदा माता से शिकायत कर दी कि मां तेरे लाला ने मिट्टी खाई है। यशोदा माता हाथ में छड़ी लेकर दौड़ी आयीं और मुख खोलने को कहा। जब श्रीकृष्ण ने अपना मुख खोला तो यशोदा ने देखा कि मुख में चर-अचर सम्पूर्ण जगत विद्यमान है। इसके अलावा भी श्री कृष्ण जी की माखन चोरी आदि बाल लीलाओं का वर्णन किया। कथा वाचक ने कहा कि ब्रजवासियों ने इंद्र की पूजा करने की तैयारी की लेकिन भगवान कृष्ण ने उन्हें गोवर्धन पर्वत की पूजा करने को कहा। इससे क्रोधित होकर इंद्र ने भारी वर्षा की जिससे ब्रजवासी परेशान हो गए। तब भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी कनिष्ठा अंगुली पर उठा लिया और सभी लोगों को उसके नीचे आश्रय दिया। एक सप्ताह बाद इंद्र हार गया और वर्षा बंद हो गई। इस अवसर पर मुख्य यजमान सूर्य नारायण द्विवेदी, मालती द्विवेदी, संतोष द्विवेदी, रत्नेश द्विवेदी, संतोष उपाध्याय, अनुपमा उपाध्याय ने श्रीमद्भागवत महापुराण की आरती उतारी। कथा में मुख्य यजमान सूर्य नारायण द्विवेदी, मालती द्विवेदी, दुर्गा मिश्रा, विनोद यादव, दिनेश चौहान, श्रीप्रकाश पांडेय, डॉ. हरिनारायण त्रिपाठी, सुरेश पांडेय, संतोष द्विवेदी, आचार्य मृत्युंजय कृष्ण शास्त्री, पं. रवि पाठक, दुर्गेश शर्मा, संतोष द्विवेदी, रत्नेश द्विवेदी, रामकुमार दूबे, विजय प्रताप तिवारी, संतोष उपाध्याय, संकल्प उपाध्याय, शशिप्रभा द्विवेदी, दिव्या द्विवेदी, वंदना दूबे, अर्चना तिवारी, अनुपमा उपाध्याय, आर्या द्विवेदी, सांभवी उपाध्याय, अभय तिवारी, प्रांजल दूबे, शुभम तिवारी, आशुतोष राणा, संगीता, आशुतोष द्विवेदी, हर्ष द्विवेदी, अनुराग तिवारी, रुदल गोंड, प्रतीक दूबे समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
149 लीटर देशी शराब बरामद
मण्डलायुक्त ने चंगेरा-मंगेरा में लगाई चौपाल
अधिवक्ता दिवस मनाया गया