Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु स्वास्थ्य कार्यशाला का किया गया...

मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु स्वास्थ्य कार्यशाला का किया गया आयोजन


देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
सन्त विनोबा पी० जी महाविद्यालय में आयोजित मानसिक स्वास्थ्य कार्यशाला के चौथे दिन आज काउंसलिंग सत्र का आयोजन हुआ जिसमें छात्र-छात्राओ ने अपनी समस्याओं को चिट के माध्यम से दिया।जिसका समाधान मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रो० नाज़िश बानो , डा० तूलिका पाण्डेय तथा डा० शगुफ्ता अफरोज़ ने यथासम्भव मनोवैज्ञानिक समाधान प्रस्तुत किया। कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न जैसे मुझे नये लोगों से मिलने में तनाव होता है। मेरा पढने में मन नहीं लगता। बार- बार नकारात्मक विचार आते रहते हैं। डा० नाजिश बानो के बताया कि मानसिक स्वास्थ्य से सम्बन्धित जो समस्याएं आज युवा वर्ग में हो रहीं द्वारा उसका समाधान कैसे किया जा सकता है जादू – होना के चक्कर मे द्वारा मानसिक रोगों को बढ़ावा मिलता है तथा मानसिक रोगी का इलाज हो जाने के बाद भी समाज द्वारा ऐसे व्यक्ति को अपनाया नहीं जाता, ऐसे लोगो के प्रति समाज में तरह- तरह की भ्रान्तियाँ बन जाती है तया ऐसे व्यक्ति से समाज दूरियाँ बना लेता है, इनको दूर करने के प्रयास करने चाहिए । कार्यशाला के दूसरे सत्र मे महाविद्यालय के प्रागंण मे छात्र-छात्राओ द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसका उददेश्य मानसिक स्वास्थ्य के कारणों उससे जुड़ी भ्रान्तियों तथा उसके इलाज पर प्रकाश डाला गया। नाटक का संचालन तथा निर्देशन डा. शगुफ्ता अफरोज तथा डा तूलिका पाण्डेय द्वारा किया गया। नाटक में रश्मि मिश्रा, जीनत, मुशर्रत,पूजा, प्राची, रूपान्शी, महवीरा, खुशी, लालता, नीतू, सोनम, माधुरी रानी, सिमरन आदि ने प्रस्तुती दी। आज के कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो०अर्जुन मिश्र, डा0 वाचस्पति डा० अरविन्द कुमार डा० शैलेन्द्र राव, ‘ डा. अवनीश राव डा० राजकुमार, मन्तोष मौर्य, पुनीत सिंह, प्रियंका राय, सुजीत कुमार, निखिल गौतम आदि उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments