Tuesday, September 16, 2025
HomeUncategorizedसड़क दुर्घटना में स्वास्थ्य कर्मचारी की मौत

सड़क दुर्घटना में स्वास्थ्य कर्मचारी की मौत

सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

सिकंदरपुर बलिया मार्ग पर स्थित घुरी बाबा के टोला(कोल्ड स्टोरेज) के पास अज्ञात वाहन ( स्कोर्पियो)से मोटरसाइकिल सवार की धक्का लगने से मौत। 52 वर्षीय राम अवधेश पुत्र स्व0 छबीला प्रसाद निवासी मनियर वर्तमान निवास (डोमनपुरा) निकट विद्युत उप केन्द्र सिकंदरपुर सुबह लगभग आठ बजे पचखोरा से अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से सिकंदरपुर आ रहे थे ,तभी विपरीत दिशा से आ रही स्कोर्पियो के धक्के से मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ ने से वह जमीन पर गिर गए और मौत हो गयी अवधेश कुमार को सिर और सीना में गंभीर चोटें आई उनकी धर्मपत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी। तत्काल वहाँ उपस्थित लोंगो ने टेम्पू की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया। जहाँ डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद स्वास्थ्य कर्मचारी राम अवधेश को मृत् घोषित कर दिया, तदुपरांत सिकंदरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वार्ड ब्याय राम अवधेश अपने पीछे 2 लड़के ,1लड़की सहित पूरा परिवार छोड़कर चले गए। इस घटना से पूरा क्षेत्र और परिवार गमगीन है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर का पूरा परिवार डॉ0 व्यास कुमार,डॉ0 नीरज,डॉक्टर अभिषेक राय, डॉ0 संदीप गुप्ता, डॉक्टर राजेश आर्या, डॉ0 रुबी कुमारी,डॉ0 भारती सिंह, डाक्टर मुसरत जहां और सारा स्टॉप अपने कर्मचारी के लिए गमगीन है, और अपने कर्मचारी को भावभीनी श्रधांजलि दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर में केवल आकस्मिक स्वास्थ्य सेवाये(इमर्जेंसी) चालू रहेगी। वहीं मेडिकल स्टोर वालों ने अपनी मेडिकल की दुकान सभी पूर्ण रूप से बंद रखें

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments