Monday, October 13, 2025
HomeHealthडीडीयू में स्वास्थ्य वार्ता: डायबिटीज़ और मोटापे से बचाव पर दी गई...

डीडीयू में स्वास्थ्य वार्ता: डायबिटीज़ और मोटापे से बचाव पर दी गई जानकारी

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र द्वारा अपोलो क्लिनिक गोरखपुर के सहयोग से “डायबिटीज़, मोटापा और हार्मोनल स्वास्थ्य” विषय पर जागरूकता वार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों में जीवनशैली जनित बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और निवारक स्वास्थ्य देखभाल को प्रोत्साहित करना रहा।
कार्यक्रम की प्रेरणा कुलपति प्रो. पूनम टंडन के नेतृत्व में प्राप्त हुई। अध्यक्षता प्रति कुलपति प्रो. शांतनु रस्तोगी ने की। उन्होंने कहा कि असंतुलित खानपान और निष्क्रिय जीवनशैली के कारण डायबिटीज़ और हार्मोनल असंतुलन जैसी बीमारियाँ बढ़ रही हैं, जिनसे बचाव के लिए जागरूकता और अनुशासन जरूरी है।
निदेशक, आईक्यूएसी प्रो. अजय सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने में सहायक होते हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी स्वास्थ्य केंद्र प्रो. वीना बी. कुशवाहा ने किया। उन्होंने कहा कि सतर्कता और नियमित जांच स्वस्थ जीवन की कुंजी हैं।

मुख्य वक्ता के रूप में अपोलो क्लिनिक के एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ. यूके शाह ने डायबिटीज़, मोटापा और हार्मोनल असंतुलन के कारणों, लक्षणों और बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, तनाव नियंत्रण और समय-समय पर जांच को आवश्यक बताया।
कार्यक्रम में प्रो. सुधा यादव, प्रो. अजय गुप्ता, प्रो. रविकांत उपाध्याय, प्रो. उमेश नाथ त्रिपाठी, प्रो. केशव, प्रो. निगम, डॉ. ओ. पी. सिंह, डॉ. आशीष शुक्ला, डॉ. अरुंधति सिंह, डॉ. सुनैना गौतम, डॉ. गरिमा सिंह, डॉ. सरोज चौहान और डॉ. साजिद सहित अनेक प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
अंत में प्रतिभागियों को क्लिनिक की ओर से निःशुल्क “अपोलो प्रिविलेज कार्ड” प्रदान किए गए। सभी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए ताकि विश्वविद्यालय समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़े।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments