बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । ब्लाक नवाबगंज के ग्राम पंचायत चनैनी में लगभग दो साल पूर्व बने उप स्वास्थ्य केन्द्र पर लटक रहा ताला स्वास्थ्य सेवा के लिये ग्रामीण हो रहें परेशान जहां स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते स्वास्थ्य केन्द्र पर अभी तक कोई स्टाफ की तैनाती नहीं कि गई है। स्वास्थ्य भवन में ताला लटक रहा है तथा शीशे खिड़की ,समर सेबुल के पाइप टुटे फ़ूटे पड़े हैं। चिकित्सक की तैनाती के लिये ग्रामीणो ने किया प्रदर्शन नवाबगंज क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत चनैनी में सरकार द्वारा 31 लाख 71000 हजार रुपए की लागत से बनाया गया उप स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सा के तैनाती बिना सुना पड़ा है। जहां सरकार ने ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ के लिये उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कराया लेकिन अभी तक वहां पर न तो कोई चिकित्सक की तैनाती हुई है न ही कोई अन्य स्वास्थ्य संबंधित कोई भी कर्मचारी मौजूद रहता है,जिस कारण उप स्वास्थ्य केन्द्र निष्प्रयोज्य बना हुआ है और क्षेत्र की महिला-पुरुषों एवं बच्चों को उपचार के लिये इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। इसको लेकर ग्रामीण तुफैल अहमद, नूरुल ,रफीक अहमद, उषा देवी , शान्ति देवी , मुहैयादीन, आदि ने प्रदर्शन कर स्वस्थ्य उप केन्द्र को चालू करने और चिकित्सक की तैनाती की मांग किया है। कग्रामीणों का कहना है कि इलाज़ के लिए चर्दा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र या चौगोडवा स्वास्थ्य केन्द्र पर जाना पड़ता है जो काफी दुरी होने के कारण से परेशानी उठानी पड़ती है, कभी कभी तो अप्रशिक्षित झोलाछाप के पास उपचार के लिये जाना पड़ता है। इस सम्बन्ध में चर्दा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक रामनारायण वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी कोई चिकित्सक कि नियुक्ति जिले से नहीं की गई है और एक एनम को प्रभार रंजना यादव को सौंपा गया है और उनको अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है जो स्वास्थ्य सम्बन्धित टीकाकरण आदि के लिये वहां पर जाती है।
More Stories
श्रीमद्भागवत कथा अमृत वर्षा का हुआ समापन रात भर झूमे लोग
डा. परविंदर सिंह का नाम एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्डस में दर्ज
सड़क हादसे में चालक की मौत,दूसरा गंभीर