November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का स्वास्थ्य सचिव ने किया निरीक्षण

प्रोजेक्ट मैनेजर से निर्माण कार्य का ली जनाकारी

मैरवा/ बिहार (राष्ट्र की परम्परा)। भोपतपुरा में 568 करोड़ 84 लाख की लागत से बनने वाले मेडिकल कालेज का शनिवार को बिहार के स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मंत्री के बाद स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने निरीक्षण कर कुणाल कंट्रक्शन पर जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। बारिश के मौसम को लेकर स्वास्थ्य सचिव ने सभी ब्लाकों का निरीक्षण नही कर पाये, लेकिन प्रोजेक्ट मैनेजर सहित अन्य कर्मियों से निर्माण कार्य की विस्तृत जानकारी लिया। इस संबंध में पूछे जाने पर स्वास्थ्य सचिव कुछ भी बताने से इंकार कर दिये है,ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी को कार्य को पूरा करने में अभी वर्षो लग सकता है। एक माह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के निरीक्षण में लगभग 23 प्रतिशत ही निर्माण कार्य पूरा हुआ था, जिसमे गर्ल हॉस्टल, ब्वॉयज हॉस्टल, मेस, नर्सिंग बिल्डिंग, प्रोफेसर आवास, ओपीडी, प्रसाशनिक भवन, हॉस्पिटल, ऐकेडमिक बिल्डिंग सहित अन्य ब्लाकों में कार्य चल रहा था। मात्र 16 महीने का समय कंपनी के पास है,अब देखना है कि मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य कब तक पूरा होगा।