December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई स्वास्थ्य समिति की बैठक

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रगति एवं क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्वास्थ्य समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग को निर्देश दिया कि बाढ़ के उपरान्त प्रभावित क्षेत्रों में संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्ययोजना तैयार करें। डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि जनपद में विशेषकर बाढ़ प्रभावित क्षे़त्रों में अभियान संचालित कर एण्टीलार्वा का छिड़काव तथा फागिंग कराई जाय तथा जल स्रोतो को विसंक्रमित भी कराया जाय। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थित स्वास्थ्य केन्द्रों पर आवश्यकतानुसार दवाओं इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।
बैठक के दौरान आयुष्मान योजना भारत के तहत निर्गत किये जा रहे गोल्डन कार्य की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित को निर्देश दिया कि प्रयास कर प्रगति में अपेक्षित सुधार लाया जाय। डीएम ने अनावश्यक रूप से मरीज़ों को रिफर किये जाने के सम्बन्धित शिकायतों पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि चिकित्सकीय आवश्यकता के अनुसार ही मरीज़ों को रिफर किया जाय। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से रिफर किये जाने से साधारण मरीज़ों तथा उनके परिजनों को समस्या का सामना करना पड़ता है। डीम डॉ. चन्द्र ने चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सुझाव दिया कि आगामी माह नवम्बर में किसी उपयुक्त तिथि को जिले के स्कूलों एवं विद्यालयों में मुॅह व दांतों की सफाई के लिए अभियान संचालित किया जाय। इस अवसर पर लोगों को नीम के दातून के महत्व के बारे में जागरूक किया जाय ताकि हमारी युवा पीढ़ी अपने आस-पास मौजूद औषधीय पौधों के बारे में जान सकें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस.के. सिंह, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा. अनिल के. साहनी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओ.पी. चौधरी, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीए पी.एन. यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।