Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगौशाला में रह रहे बेजुबान मवेशियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

गौशाला में रह रहे बेजुबान मवेशियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) बढ़ते ठंडक को देखते हुए पयागपुर क्षेत्र के अंतर्गत गौशाला के अंदर रह रहे बेजुबान मवेशियों के स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा अलाव जलाए जाने का भी निर्देश दिया पशुचिकित्सा अधिकारी पयागपुर डॉक्टर अंकित वर्मा ने पशुचिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंकित वर्मा ने बताया कि पयागपुर क्षेत्र में 17 अस्थाई गौशाला चल रहे हैं ठंडक अचानक बढ़ चुकी है इसलिए गौशाला के अंदर रह रहे मवेशियों के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए लगातार निरीक्षण किया जा रहा है !तथा समय से चारा दाना पानी दिए जाने के साथ हवा से बचाव के लिए त्रिपाल से ढके रहने का गौशाला पर नियुक्त चौकीदारों को बताया गया है!
उन्होंने शुक्रवार को परसिया आलम में 78 तथा सोहरियावा अस्थाई गौशाला में 102 मवेशियो के स्वास्थ्य की देखरेख किया
उनके साथ पशु चिकित्सा अधिकारी पयागपुर के साथ डॉक्टर सुखदेव सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी कलाम सतरही तथा पशुधन प्रसार अधिकारी विक्रम प्रताप सिंह रहे!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments