July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्वास्थ्य शिविर में हुआ 230 छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण, दी गयी आवश्यक दवाएं

स्वस्थ शरीर में होता है स्वस्थ मस्तिष्क का वास : डा. सुभाष

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
दुदही विकास खण्ड के ग्राम पंचायत घोरठ शंकरपुर में किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में, आरबीएसके (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) के अंतर्गत चिकित्सकों की टीम ने 230 छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाएं वितरित की। गंभीर रोग से पीड़ित छात्रों को रेफर कर गुरुवार को सीएचसी बुलाया गया।
बुधवार को दुदही सीएचसी के एमओ डा. सुभाष यादव, डा. श्रीप्रकाश व डा. पूनम यादव, डा. नाजिया की टीम ने 19 वर्ष तक के छात्रों में रक्त अल्पता, सर्दी-जुकाम, खांसी-बुखार, त्वचा रोग, आंख-कान व पेट के रोगों आदि का परीक्षण किया। कई छात्रों की उम्र के हिसाब से वजन व लम्बाई में कमी मिली। अस्वस्थ छात्रों को आवश्यकतानुसार आवश्यक दवाएं दी। आयरन, कैल्शियम, कीड़ी की एलवेंडाजोल आदि दवाएं वितरित की गई। चिकित्सकों ने बताया कि छात्रों के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए कार्यक्रम संचालित हो रहा है। उन्होंने छात्रों को बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है,मस्तिष्क स्वस्थ रहेगा तो पढ़ाई व खेलकूद में मन लगेगा। इसके लिए चिकित्सकों ने छात्रों को साफ-सफाई, मौसम के अनुकूल वस्त्र पहनने, मच्छरों से बचाव का सुझाव दिया। बताया कि गंभीर समस्या होने पर गुरुवार को सीएचसी के ओपीडी में संपर्क करें। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अजय कृष्ण सिंह,चन्द्रशेखर पटेल, ओमप्रकाश शर्मा,सिराजुद्दीन अंसारी,अमरनाथ पाण्डेय,रणवीर सिंह,महातम गुप्ता, सुनील गुप्ता, इबराना परवीन व ब्रजेश पटेल आदि उपस्थित थे।