
सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर पर गई शिशु की जान
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक बड़ी लापरवाही सामने आईं । एक महिला ने स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया बच्चा देर रात तक स्वस्थ था लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों में बच्चे की मौत हो गई । खुखुन्दू थाना क्षेत्र के ग्राम बंजरिया निवासी संदीप गुप्ता पुत्र स्व कृपा शंकर गुप्ता जो की सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत है कि पत्नी गर्भवती थी कल दिन में इनको दर्द होने पर संदीप परिजनों संघ सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां साम लगभग 6 बजे के आस पास वन्दना को एक पुत्र पैदा हुआ । अभी तक सब ठीक था लेकिन रात होते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दुर्व्यवस्था सामने आने लगी परिजनों के अनुसार साम 8 बजे ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स प्रेमलता देवी,माला त्रिपाठी,रीमा कुशवाहा के द्वारा मरीजों कें पास आया गया और यहां उपस्थित सभी पुरुषों को हटाने की बात कही गई ।इसके पश्चात पूरी रात कोई स्टाफ मरीज का हाल जानने नहीं आया और पूरी रात हॉस्पिटल में लाइट भी नहीं रही इस दौरान मरीजों को समस्या होने पर मरीज के परिजनों ने कई बार स्टाफ नर्सो से डॉक्टरों को बुलाने की बात भी कही लेकिन स्टाफ नर्सो द्वारा किसी भी डॉक्टर को बुलाना तो दूर खुद भी जाकर मरीजों का हाल तक जानने की जहमत नहीं उठाई गई । वन्दना गुप्ता पत्नी संदीप गुप्ता ने अपने नवजात शिशु को सुबह लगभग 4 बजे दूध पिलाया उस समय तक बच्चा ठीक ठाक था । सुबह लगभग 6 बजे के आस पास जब नवजात शिशु को परिजनों ने देखा तो उसके शरीर में हलचल ना थी जिसपर परिजन तत्काल शिशु को लेकर इमर्जेंसी पहुंचे जहा डॉ अतुल कुमार ने बच्चे को देखा तो बच्चा मृत था ।जिसके बाद संदीप गुप्ता के परिजनों में चीख पुकार मच गई परिजनों ने हॉस्पिटल कर्मियों पर गंभीर आरोप लागते हुए हंगामा शुरू कर दिया जिसपर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक अतुल कुमार ने परिजनों को समझाया और उचित कार्यवाही का आश्वासन देते हुए तत्काल आरोपित स्टाफ नर्सों को प्रसव सेवा से हटा दिया । इस पूरे प्रकरण के जांच और आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया ।
More Stories
भाकपा ने धरना प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन
डीएम ने खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को वितरित की पास मशीन
अक्षय तृतीया 30 को बन रहा गजकेसरी सहित कई योग – आचार्य अजय शुक्ल