Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरक्तदान शिविर के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एटीएम मशीन का हुआ उद्घाटन

रक्तदान शिविर के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एटीएम मशीन का हुआ उद्घाटन

बहराइच( राष्ट्र की परम्परा)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर पर विधायक सुभाष त्रिपाठी स्वैच्छिक रक्तदान शिविर व हेल्थ एटीएम मशीन का फीता काट कर उद्घाटन कियाl

इस अवसर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान करना एक महान कार्य है रक्तदान करने से शरीर में नया रक्त बनता है और रक्तदान करने से गंभीर रूप से बीमार लोगों को नया जीवनदान मिलता है l इसलिए सभी लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिएl ताकि आने वाले समय में लोग ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने के लिए प्रेरित हो |

इसके बाद विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान दूसरे लोगों को जीवन दान देता है रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कोई शारीरिक कमजोरी नहीं आती है बल्कि शरीर में नया रक्त बनता है आज मैंने भी इस रक्तदान शिविर में रक्तदान कियाl ताकि लोग हम से प्रेरित होकर रक्तदान करने के लिए आगे आए और दूसरों की जो गंभीर रूप से बीमार हैंl उन्हें आसानी से ब्लड मिल सकेl

एटीएम ऑपरेटर बीपीएम अनुपम शुक्ला ने बताया कि इस मशीन के द्वारा जांच की जाती है वह लगभग 90% सही होती है | यह हेल्थ एटीएम मशीन हिंदुस्तान एंटीबायोटिक प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा बनाया गया है | इस रक्तदान शिविर में पयागपुर क्षेत्र के संतोष कुमार गुप्ता, शिव मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी आज गणमान्य लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया |

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच डॉ.सतीश कुमार सिंह, स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक पयागपुर डॉ विकास कुमार वर्मा,तहसीलदार पयागपुर मुकेश कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments