Thursday, November 20, 2025
Homeबिहार प्रदेशप्रधान शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों का हो जल्द पदस्थापन

प्रधान शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों का हो जल्द पदस्थापन

इनके मूल वेतन में हो बढ़ोतरी
परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ ने की माँग

पटना/बिहार(राष्ट्र की परम्परा)
परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के प्रदेश संयोजक प्रणय कुमार, प्रदेश कार्यकारी संयोजक नवनीत कुमार एवं प्रदेश संगठन महामंत्री शिशिर कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार से मांग किया है कि, प्रधान शिक्षकों की जल्द पदस्थापना की जाय।
महासंघ के नेताओं ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित प्रधान शिक्षकों ने हुई प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। ये वहीं नियोजित शिक्षक हैं जो बरसों से सरकार की उपेक्षापूर्ण नीतियों का खामियाजा भोग रहे थे। उन्होंने बताया की बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कठिन परीक्षा को पास कर यह नियोजित शिक्षक जो प्रधान शिक्षक बनने वाले हैं। ये पूरी निष्ठा, लगन और ईमानदारी से अपने कार्यों को करेंगे। इनकी पदस्थापना में विलंब को लेकर चयनित प्रधान शिक्षकों में निराशा एवं असंतोष का भाव व्याप्त हो रहा है। जब तक इनकी पदस्थापना नहीं होती है तब तक यह राज्यकर्मी नहीं बनेंगे। ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि शीघ्र उनकी पदस्थापना हो।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय ठाकुर ने प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक के मूल वेतन में वृद्धि की मांग भी सरकार से की है। इस बाबत उन्होंने सरकार से मांग किया कि प्रधान शिक्षक का निर्धारित वेतन कई सहायक शिक्षकों के वेतन से कम हो रहा है। ऐसी स्थिति में आवश्यक है कि, उनके मूल वेतन में वृद्धि हो ताकि ये संतुष्टि से अपनी सेवा दे सकें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments