December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विभागाध्यक्ष स्वयं देखें आइजीआरएस पोर्टल, शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही नहीं होगी क्षम्य-जिलाधिकारी

बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण हेतु डीएम डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। ई डिस्टिक मैनेजर प्रतीक नरेश द्वारा सभी विभागाध्यक्षों को आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष आइजीआरएस पोर्टल को प्रतिदिन स्वयं देखें। प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समयावधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। शिकायतों के डिफाल्टर श्रेणी में जाने पर संबंधित विभागाध्यक्ष के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों में विभागाध्यक्ष द्वारा शिकायतकर्ता से वार्ता कर ली जाए एवं शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योति गौतम समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।