
(भाटपार रानी से बृजेश मिश्र की रिपोर्ट)
भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा ) उत्तरप्रदेश-बिहार सीमा पर दर्दनाक हादसे में एक ट्रक क्लीनर की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना बनकटा थाना क्षेत्र के सलेमपुर–मै़रवा मार्ग पर स्थित रामपुर बुजुर्ग पुलिस चौकी से महज कुछ मीटर की दूरी पर, राजेंद्र बाबू महाविद्यालय के मोड़ के समीप घटी।
मृतक की पहचान बिहार के पटना जिला अंतर्गत फतुहा निवासी रितेश कुमार के रूप में हुई है, जबकि हादसे के समय ट्रक चला रहा उसका भाई भारत कुमार बाल-बाल बच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सीमेंट उतारने के बाद ट्रक की छत पर चढ़कर क्लीनर रितेश त्रिपाल (तिरपाल) समेट रहा था। इसी दौरान वह ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। तेज करंट लगने से वह ट्रक से नीचे गिर पड़ा।
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
रितेश की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वह अपने भाई के साथ मजदूरी के लिए ट्रक में क्लीनर का काम करता था। स्थानीय लोग और पुलिस हादसे को लेकर बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि बिजली विभाग इस तरह की दुर्घटनाओं से बचने के लिए हाईटेंशन तारों की ऊंचाई की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करे।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है।