December 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रफ्तार का कहर: डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार किसान मौत

बाराबंकी (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र में बीती शाम अनियंत्रित डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार किसान की दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सेवकी पुरवा पोस्ट कोला निवासी विजय वर्मा (50) पुत्र स्व. सरबजीत वर्मा बीती शाम जैदपुर से होकर बाइक से घर वापस लौट रहा था। रास्ते में बरायन चौराहा के समीप सामने से आई अनियंत्रित रफ्तार पिकप ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर से विजय बाइक से दूर जा गिरा। आनन-फानन में लोगो ने उसे पास के सीएचसी पहुंचाया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।