Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेनकारात्मक ऊर्जा की समाप्ति के लिए हवन-पूजन

नकारात्मक ऊर्जा की समाप्ति के लिए हवन-पूजन

हापुड़(राष्ट्र की परम्परा)l जिला पंचायत कार्यालय में सोमवार को नवरात्र के शुभ अवसर पर कराया गया पूजन हवन, जिसका मुख्य उद्देश्य चारो ओर फैली नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त कर सकारात्मक ऊर्जा को जागृत कर समस्त संसार का उद्धार करना है। माता रानी प्रसन्न हो, और सभी मानव प्राणी के दुःखो को हरते हुए, अपनी करुणयमयी दृष्टि बनायें रखे। जिला पंचयात अध्यक्ष रेखा नागर ने कहा की हमको धर्म से जुड़ कर समाज के लिये कार्य करने चाहिये, जिससे समाज को सही दिशा मिल सके।

इस मौके पर समाजसेवी प्रमोद नागर, अपर मुख्य अधिकारी आरती मिश्रा,शोमलता व्यास, ए.ओ देवीसहाय, आदेश कुमार, पंडित विनोद शास्त्री, सुन्दर नेता(छतनौरा), विमल, सागर हूण एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments