
जिला अस्पताल पर चल रहा इलाज
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
क्षेत्र के दियरा बहदुरा गायघाट फतेहपुर में जमीन संबंधी विवाद को लेकर शनिवार कि रात एक दर्जन हमलावरों ने सो रहे एक ही परिवार पर हमला कर दिया। परिवार के सभी पांच सदस्यों को धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। पांचों का इलाज जिला अस्पताल बलिया के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। हमलावरों में से दो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुछ ताछ कर रही है। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि गोरखनाथ राजभर 80 वर्ष पुत्र स्वर्गीय नंद जी राजभर, शारदा नंद राजभर 50 वर्ष पुत्र गोरखनाथ राजभर, संझरिया देवी 45 वर्ष पत्नी शारदानंद राजभर, साहुल राजभर 18 वर्ष पुत्र शारदानंद राजभर, छठु राजभर 17 वर्ष पुत्र शारदानंद राजभर अपने घर में सोए हुए थे कथित आरोप है कि उनके पाटीदारों द्वारा उन पर अचानक धारदार हथियार से हमला किया गया। हमलावर कुछ उनके पड़ोस के रहने वाले हैं एवं कुछ बहदुरा के रहने वाले हैं । उन लोगों ने रात में योजना बनाकर सभी लोगों पर हमला बोल दिया । परिजनों के मुताबिक उनके घर में लूटपाट भी की गई है । दोनों पक्षों में जमीन संबंधी विवाद चल रहा था | हमलावर बाहर नौकरी करते हैं। वह अभी हाल ही में गांव आए थे और योजना बनाकर 10:00 बजे रात में सोते समय परिवार पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार दो बाइक भी हमलावरों की छुट्टी हुई है। घटना के बाद हमलावरों के परिवार की महिलाओं द्वारा गिरे खून के धब्बे को मिटा कर सबूत को नष्ट करने का भी प्रयास किया गया है। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर लाया गया था | हालत गम्भीर देख वहां से उन्हें जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया। जिनका इलाज जिला अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर बलिया में चल रहा है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर थाना प्रभारी मनियर मंतोष सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आ गया है कार्रवाई की जा रही है
More Stories
नहीं पहुंचे महाकुंभ, तो माघी पूर्णिमा पर घर पर ही करें स्नान-दान
अवैध मिट्टी खनन जारी, बेखौफ चल रहे हैं लोडर
भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव सम्पन्न