Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसिसवां की हर्षिता ने नीट परीक्षा में 685 अंक प्राप्त कर बढ़ाया...

सिसवां की हर्षिता ने नीट परीक्षा में 685 अंक प्राप्त कर बढ़ाया क्षेत्र का मान

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।सिसवा कस्बे के चित्रगुप्त नगर वार्ड नौका टोला निवासी मनोज जायसवाल की पुत्री हर्षिता जायसवाल ने नीट की परीक्षा मे शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
हर्षिता जायसवाल ने नीट परीक्षा मे 685 अंक व ऑल इंडिया रैंक 6268 व कैटगरी रैंक 2467 प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। हर्षिता के पिता मनोज जायसवाल महराजगंज मे फर्नीचर के व्यवसायी हैं व माता मांडवी जायसवाल गृहिणी हैं। हर्षिता की प्रारम्भिक शिक्षा हाई स्कूल तक महराजगंज के डिवाइन पब्लिक स्कूल से हुई है तथा इंटर की पढ़ाई सनबीम स्कूल वाराणसी से की उसके बाद नीट प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिये कोटा मे दाखिला लिया और नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हर्षिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा रमाशंकर जायसवाल और शिक्षकों को देते हुए कहा कि दादा जी की प्रेरणा और कुशल मार्गदर्शन से गरीब रोगियों की सेवा के लिए चिकित्सक बनना चाहती थी। हर्षिता की इस उपलब्धि पर दुर्गा प्रसाद रौनियार, संदीप सोनी,याकूब, शिव बुक सेलर,मुन्ना, विपिन, दिलीप जायसवाल सहित तमाम लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments