July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले एयर पिस्टल स्पर्धा की तैयारी में जुटे हर्षित

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
हर्षित सिंह उम्र लगभग 18 वर्ष राष्ट्रीय स्तर के पैराशूटर है। यह 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में राष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2022 में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं, तथा वर्ष 2021 से लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए ट्रायल दे रहे हैं। इनके द्वारा अब तक 18 पदक जीते गए हैं जिसमें एक राष्ट्रीय स्तर के अलावा नव राज्य स्तरीय पदक हैं। राज्य स्तरीय पदको मर 6 स्वर्ण पदक तथा तीन रजत पदक प्राप्त किए हैं, साथ ही जिला स्तरीय 8 स्वर्ण पदक भी प्राप्त किए हैं। हर्षित सिंह जौनपुर जनपद के मूल निवासी हैं तथा जन्म से दोनों पैरों से विकलांग हैं तथा चलने में असमर्थ हैं इनके द्वारा शूटिंग की शुरुआत वर्ष 2018 के दिसंबर माह से जनपद बागपत से शुरू की गई है, वर्तमान में यह गोरखपुर में निवास कर रहे थे तथा उनके पिता प्रदीप कुमार सिंह वर्तमान में उप जिलाधिकारी बांसगांव /ओएसडी गोरखपुर विकास प्राधिकरण के पद पर कार्य कर रहे हैं। विकलांग रहते हुए भी इनके द्वारा अपने जीवन से संघर्ष करते हुए शूटिंग क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ओलंपिक में खेलने का सपना है तथा देश का नाम रोशन करने का सपना है साथ ही हर्षित सिंह वर्तमान में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रहे हैं।