May 10, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भारत के विरुद्ध पाक जिहादी युद्ध का कठोरतम जबाव जरूरी- विहिप

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल देवरिया द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुई भीषण आतंकी घटना के विरोध में, धरना प्रदर्शन व पुतला दहन किया गया।
प्रांत धर्माचार्य संपर्क प्रमुख वंशराज पांडेय ने कहा है कि अब समय आ गया है कि इस्लामिक जिहादी पाकिस्तान व उसके कश्मीरी स्लीपर सेल के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित कर, घाटी में पुनः सिर उठाने का दुस्साहस करने वाले मजहबी आतंकवाद का समूल नाश हो।
बजरंग दल के प्रांत संयोजक दुर्गेश प्रताप ने कहा है कि कश्मीर घाटी के पहलगाम में जिस प्रकार यात्रियों के पेंट उतारकर, कलमा पूछ कर और आईडी चेक कर, जब यह सुनिश्चित हो गया कि वे मुस्लिम नहीं है, उनका नरसंहार किया गया, घोर निंदनीय है। इस अमानवीय घटना पर संपूर्ण देश स्तब्ध व आक्रोशित है। यह साफ दिखाई दे रहा है कि 1990 के आतंकवाद के दिनों की वापसी का दुस्साहस हो रहा है।
विभाग संयोजक गौरव द्विवेदी ने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही एक सांसद ने कहा था कि कश्मीर में जो यात्री या पर्यटक आ रहे हैं या जमीन खरीद रहे हैं वे यहां सांस्कृतिक अतिक्रमण कर रहे हैं।उसके कुछ दिन के बाद ही, पाकिस्तान के सेना अध्यक्ष ने कहा कि था हमारे सामने कश्मीर को वापस लेना ही एक मात्र एजेंडा रह गया है। अपने उसे एजेंडे की पूर्ति के लिए ही शायद उसने यहां जिहादी आतंकवादी हमला दुर्भाग्यपूर्ण है। कार्यक्रम को विभाग मंत्री अंकुर, तारकेश्वर शाही पुरूषोतम मरोड़िया प्रभात, भरत अग्रवाल, पवन , रवि, राम सिंह, हरिओम शर्मा, अभिषेक जायसवाल, कुलदीप, बाबू राम, अजय शाही, अजय दुबे, श्रीनिवास मणि, अंबिकेश पांडेय, प्रवीण प्रताप, अर्चना पांडेय, अमित मणि, अमन राव आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में सिद्धार्थ, मुन्ना राय, अमित मोदनवाल, विकाश योगेन्द्र उपाध्याय, महेश्वर पांडे, अजय कुमार गुप्ता,दुर्गेश नाथ त्रिपाठी, अनूप, सिकंदर , धनेश प्रजापति,, किशोरी कुशवाहा, सुनील मद्धेशिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।