July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अपर महाधिवक्ता अनिल प्रताप सिंह को बुके देकर हरिद्वार राय एडवोकेट ने किया स्वागत

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेश सरकार के अपर महाधिवक्ता अनिल प्रताप सिंह का मऊ नगर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री हरिद्वार राय ने बुके भेंट कर स्वागत किया, साथ ही एमएलसी उमेश द्विवेदी दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को भी बुके भेंट कर स्वागत किया।
इस दौरान अधिवक्ताओं के लिए प्रस्तावित 50 लाख की लागत से बनने वाले अधिवक्ता कक्ष के संबंध में भी उत्तर प्रदेश सरकार के अपर महाधिवक्ता अनिल प्रताप सिंह से महामंत्री हरिद्वार राय ने बातचीत की। इस शिष्टाचार मुलाकात के दौरान महामंत्री हरिद्वार राय ने कई बिंदुओं पर अपर महाधिवक्ता का ध्यान आकृष्ट कराया। हरिद्वार राय ने अपर महाधिवक्ता को कचहरी आने के लिए आमंत्रण देते हुए शुभकामनाएं दी, साथ ही अधिवक्ताओं के हितों को और बेहतर किए जाने का प्रस्ताव रखा। मृदुभाषी और मिलनसार स्वभाव के धनी अपर महाधिवक्ता अनिल प्रताप सिंह ने सबके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर मधुबन तहसील के तहसीलदार डॉ धर्मेंद्र पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार आनंद गुप्ता, कल्याण सिंह, रंजीत राय एवं समाजसेवी रजनीश राय सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

You may have missed