
जैनस इनीशिएटिव्स ने मेधावियों को वितरित की छात्रवृत्ति
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l जीवन में मेहनत, हिम्मत और लगन से बड़ी से बड़ी कल्पना साकार होती है। सच्ची लगन तथा सच्चे उद्देश्य से किया हुआ प्रयास कभी निष्फल नहीं जाता।यह बातें किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे जैनस इनीशिएटिव्स के संस्थापक डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव ने मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करते हुए कही। अपने संबोधन में आगे कहा कि परिश्रम ही जीवन की सफलता का रहस्य है। छात्रवृत्ति उन जरूरतमंद बच्चों को दी जाती है जो पढ़ने में अच्छे एवं कमजोर वर्ग से आते हैं।पैसों की कमी से प्रतिभावान छात्रों की पढ़ाई नहीं रुकेगी संस्था द्वारा 12वीं पास छात्रों को ₹12000 सालाना स्कॉलरशिप 3 वर्षों तक दिया जाता है।
विद्यालय निरीक्षक जे. पी.सिंह ने कहा कि कठिन परिश्रम वह चाभी है, जो किस्मत का दरवाजा खोल देती है। सच्चे लगन, धैर्य और मेहनत के बल पर ही सफलता संभव है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.डॉ विनय सक्सेना ने कहा कि बच्चे इस स्कॉलरशिप के महत्व को समझें और अच्छी पढ़ाई कर उच्च पद पर अग्रसर हो आगे चलकर वह भी ऐसे किसी की जरूरतमंद की हेल्प करें।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेजर किशन द्विवेदी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त कियाl
