July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है: बृजभूषण शरण सिंह

गोनार्द लान में आयोजित हुआ मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह 2023 में जिले के यूपी बोर्ड एवं सीबीएससी बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया, समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्र-छात्राओं तथा समारोह में अपने अनुभव साझा करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया जबकि कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि विद्यार्थी जीवन बहुत महत्वपूर्ण है यह तैयारी का समय है आपका कोई सपना होगा और आपके माता-पिता का भी आपके उज्जवल भविष्य के प्रति कोई सपना होगा, इसके अलावा आने वाली पीढ़ी का भविष्य भी आपके हाथ में है सांसद ने भी अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि अपनी क्षमता का स्वयं आकलन करें कुछ भी असंभव नही है आपके अन्दर भी प्रतिभा की कमी नही है, दृढ़ ईच्छा शक्ति से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।
उन्होने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि अच्छी संगत और सकारात्मक सोच के साथ निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत व लगन से आगे बढ़े निश्चित रूप से आपको सफलता मिलेगी,सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों को मेधावियों के साथ साझा करते हुए कहा कि कोई छोटा-बड़ा नही होता है प्रतिभा सभी के अन्दर होती है,कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी व सदर की अनुपमा जायसवाल व अन्य वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में भी उच्च शिक्षा को बढ़ावा मिल रहा है,नई-नई टेक्नालाजी के जरिए हम कोई भी आवश्यकतानुसार सभी प्रकार की जानकारियां हासिल कर सकते है।
पूर्व विधायक जटाशंकर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, पूर्व एम.एल.सी. कुंवर अरूण वीर सिंह, सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह, अजीत प्रताप सिंह, संदीप सिंह विसेन, मुन्ना सिंह सहित अन्य गणमान्य व संभ्रान्तजन, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।