July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गांव के रास्तों के लिए अभिशाप बनी हर घर जल योजना, निजात के लिए मुख्य अभियन्ता ने लिखा पत्र

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)l लोक निर्माण विभाग के अधीन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में स्वीकृत मार्गों पर जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत क्षतिग्रस्त हुए मार्गों को मरम्मत व पुर्नस्थापित किये जाने के संबंध में मुख्य अभियन्ता (ग्रामीण) राज कुमार शर्मा ने प्रदेश के समस्त अधिशासी अभिनेताओं को पत्र जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश सं.- /2022/3393/ 76-1-2022-21/2022 दिनांक 03 अक्टूबर 2022 में निहित दिशा-निर्देशों के क्रम में जल जीवन मिशन हर घर जल के पाइप पेयजल योजना में पाइप लाइन बिछाने हेतु काटी गयी सड़कों के पुर्नस्थापना व मरम्मत के संबंध में स्पष्ट दिशा निर्देश निर्गत किये गये हैl जिनका खण्ड कार्यालय द्वारा पालन नहीं किया जा रहा हैl जो अत्यन्त लापरवाही का प्रतीक हैl इससे सरकार व विभाग की छवि धूमिल हो रही है एवं दिये गये दिशा निर्देशों का पालन न किये जाने के कारण जनप्रतिनिधियों एवं कार्यालय प्रमुख अभियन्ता (पी०एम० लो०नि०एस०वाई० सेल), उ०प्र० लोक निर्माण विभाग, लखनऊ को विषयगत प्रकरण पर लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही है।
मुख्य अभियन्ता (ग्रामीण) श्री शर्मा ने सभी को निर्देशित किया है कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत क्रियान्तिव की जा रही ग्रामीण पाइप पेयजल योजना में पाइप लाइन बिछाने हेतु काटी गयी सड़कों के पुर्नस्थापना व मरम्मत तत्काल सही कराना सुनिश्चित किया जायl यदि उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश सं.-61/2022/3393 /76-1-2022-21 सम / 2022 दिनांक 03.10.2022 में दिये गये निर्दशों का पालन खण्ड कार्यालय द्वारा नहीं किया जाता है तो संबंधित खण्डाधिकारी के विरूद्ध उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) 1999 के नियम-7 के अन्तर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।