Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशअंशु का प्रवक्ता पद पर चयन होने से खुशी

अंशु का प्रवक्ता पद पर चयन होने से खुशी

बधाईयों का तांता

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद मुख्यालय के भीखमपुर रोड निवासी वरिष्ठ पत्रकार सोमनाथ मिश्र की उच्च शिक्षित धर्मपत्नी श्रीमती अंशु उपाध्याय मिश्रा का बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा द्वारा प्रवक्ता मनोविज्ञान विषय के पद पर चयनित हुई हैं।
ज्ञात हो कि बिहार लोक सेवा आयोग ने यह परीक्षा 22 जुलाई 2024 को आयोजित की थी। जिसका परिणाम गत दिवस जारी हुआ है।
नव चयनित प्रवक्ता श्रीमती मिश्रा की प्रारंभिक से कालेज की शिक्षा-दीक्षा इंदिरा गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज, देवरिया और स्नातक संत विनोवा डिग्री कॉलेज तथा परास्नातक बाबा राघव दास आश्रम पीजी कॉलेज, बरहज से प्राप्त की हैं। हमेशा से ही पढ़ाई में अव्वल रहीं श्रीमती मिश्रा ने यह सफलता कड़ी मेहनत से हासिल किया है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिवार, गुरुजनों व शुभचिंतकों को दिया।
उनकी इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में हर्ष का माहौल है।
नव चयनित प्रवक्ता को हिंदी दैनिक राष्ट्र की परम्परा के संपादक श्री चंद्र प्रकाश पाण्डेय, शशांक भूषण मिश्रा, करन पाण्डेय, घनश्याम तिवारी सहित अनेक लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments