Monday, October 13, 2025
HomeNewsbeatपवनसुत हनुमान ने लंका को बनाया आग का गोला

पवनसुत हनुमान ने लंका को बनाया आग का गोला

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम व सुग्रीव के मिलन पर दर्शकों के छलके आंसू

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। विजयादशमी की श्रृंखला में शहर के झिंगहा घाट के पास मौनी बाबा आश्रम रामलीला मैदान में सोमवार को परिसर में लंका व अशोक वाटिका, बिजली की झालरों से अलौकिक साज सज्जा दर्शनीय रही। श्रीराम की आदर्श लीलाओं की रसधार से सरोबोर श्रद्धालुओं ने रघुकल नंदन व वानर राज सुग्रीव के मिलन के भाव प्रवण मंचन से आध्यात्मिक गंगा में गोते लगाए।सोमवार को वृदांवन के कुशल कलाकारों ने राम भक्त हनुमान का अशोक वाटिका में राक्षसियों की कड़ी सुरक्षा से घिरी जनक नंदनी को प्रभु के संदेश व लंका दहन की भावप्रवण लीला की गई। संत शिरोमणि तुलसीदास कृत राम चरित मानस की चौपाइयों पर रविवार को लीला में राम वनवास के दौरान मां सीता का संयासी वेश में हरण के बाद सोने के मृगरूपी राक्षस के वध के बाद अनुज भ्राता लक्ष्मण धनुष बाण साधे युद्ध को तत्पर आते देख रघुकल नंदन चौक गये। वह सीता को कुटिया में अकेला छोड़ आने की वजह पूछते है। तब वह बताते है कि कुटिया तक हाय लक्ष्मण की ध्वनि पहुंचने पर माता सीता को लगा कि कुछ अनहोनी हुई है। आप संकट में है काफी समझाने पर भी उन्होंने भेजा था। भगवान राम कहते है राक्षस बड़े मायावी है। उन्हे लगता है कि जानकी कुटिया में नही है। जब दोनों भाई कुटिया में लौटते है तो जानकी नही मिलती। दोनों भाई सीता की तलाश में निकलते है। राम के करूण रूदन व पशु पक्षियों, वृक्षों से जानकी का पता जानने के भावपूर्ण अभिनय पर दर्शकों की आंखे छलछला उठती है। रास्ते मे घायल जटायु, रावण का सीता जी के हरण पर पुष्पक विमान से सीता मां के पहचान गिराने की जानकारी मिलती है। जटायु के निधन पर राम की ओर से अंतिम संस्कार, किष्कंधा पर्वत से पूर्व हनुमान जी का पुरोहित वेष में मिलन, सुग्रीव से मित्रता, बालि वध के मनोहारी मंचन पर दर्शक भाव विभोर हो गए। हनुमानजी का लंका प्रवेश, सीता मां से मिलन, भूख लगने पर फल खाने की अनुमति मांगना, फल खाकर पेड़ों के उखाड़ने पर युद्धरत रावणसुत अक्षय कुमार का बध, हनुमान पाश, लंका दहन की मनोहारी लीला का समापन हुआ।इस दौरान कमेटी अध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल, संतोष अग्रवाल,कमल शेखर गुप्ता,जय जय अग्रवाल,राकेश चन्द्र श्रीवास्तव,राहुल रॉय,अंशुमान यज्ञसैनी, मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव,विनय जैन,एस पी मिश्रा,चन्द्रपाल यादव,वासु साहू,जगदम्बा सोनी,देव कुमार रस्तोगी,मुरारी श्रीवास्तव, रीति श्रीवास्तव,जय प्रकाश अवस्थी,आयुष जायसवाल,जतिन गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments