November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हनुमान जन्मभूमि अंजनेरी में धूमधाम से मनाई गई जयंती

नासिक(राष्ट्र की परम्परा) जैसा कि हनुमानजी की जयंती पुरे भारत मे आस्था के साथ मनाई जाती है। हनुमानजी की जन्मभूमि, नासिक जनपद के अंजनेरी में, सुबह से ही मारुति नन्दन के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। किदवंती है कि वायुपुत्र हनुमान का जन्म त्र्यंबकेश्वर के पास अंजनेरी पहाड़ी पर हुआ था और इसलिए यहाँ के किले का नाम अंजनेरी रखा गया था। यहां रामनवमी से ही उत्सव की तैयारी शुरू हो जाती है,इस परिप्रेक्ष्य में मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया है और मूर्ति को महावस्त्र पहनाया गया है। हर साल महाराष्ट्र के अलावा अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए अंजनेरी आते हैं। हनुमानजी की जय,के उदघोष से पूरा अंजनेरी गुंजायमान हो उठा।