April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आग जनी की घटनाओं में आधा दर्जन जले घर

भागलपुर/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
मईल थाना क्षेत्र अंतर्गत गहिला ग्राम पंचायत में अज्ञात कारण से लगी आग से लाखों का सामान जलकर राख। इस “आग जनी की घटाना में आधा दर्जन जले घर “जिससे जीवन अस्त व्यस्त हो गया।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत गहिला में अज्ञात कारणों से लगी आग में पांच परिवारों का नुकसान हुआ, इसमें अली अहमद का पूरा घर जलकर खाक हो गया। जिसमें तीन परिवार रहता था। सकीना ने अपनी पुत्री के शादी के लिए गहने,साड़ी,अनाज सहित लाखों का सामान एकत्र कर रक्खा था। जो इस आग में जलकर खाक हो गया। जिसमें मुर्तुजा अंसारी और शमसाद अंसारी का गेहूं और भूसा जलकर खाक हो गया। इस भयंकर आगजनिक घटना में ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, जिसमें गांव के साहसी ग्रामीण युवाओं सूरज यादव,आकाश चंद्र कुशवाहा ,कल्टु सिंह,रामविजय सिंह, जयपति यादव, नितेश यादव संदीप कुशवाह,सुभम,आदि ने साहस का परिचय देते हुए आग पर काबू पाया।