Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहाजिरा ने सेंटर टॉप कर बढ़ाया क्षेत्र का मान

हाजिरा ने सेंटर टॉप कर बढ़ाया क्षेत्र का मान

सादुल्लानगर/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित होने के साथ ही सादुल्लानगर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। किसान बालिका इंटर कॉलेज, सादुल्लानगर की छात्रा हाजिरा सिद्दीकी ने हाईस्कूल परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 533 अंक प्राप्त कर 88.83 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए सेंटर टॉप किया है l हाजिरा के पिता मो. मुकीम सिद्दीकी शिक्षक हैं। जबकि उनकी माता माहिया बेगम एक गृहिणी हैं।सादुल्लानगर निवासी हाजिरा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और परिजनों को दिया है। पढ़ाई को लेकर गंभीर रहने वाली हाजिरा रोजाना 5 से 6 घंटे नियमित रूप से अध्ययन करती थीं। उनका सपना IAS अधिकारी बनकर देश सेवा करने का है। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही विद्यालय परिसर में हर्षोल्लास का माहौल बन गया। शिक्षकों और अभिभावकों ने मिठाइयां बांटकर छात्रों की सफलता का जश्न मनाया और हाजिरा सहित सभी मेधावी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments